ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मोती डूंगरी गणेष मंदिर से सांगानेरी गेट तक गणेष चतुर्थी की शोभा यात्रा के संबन्ध में निरीक्षण
जयपुर, 26 अगस्त शुक्रवार। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से मोती डूंगरी गणेष मंदिर से सांगानेरी गेट तक गणेष चतुर्थी की शोभा यात्र के मार्ग में सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उक्त दौरे में माननीय महापौर महोदया के साथ-साथ ग्रेटर आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी, अतिरिक्त आयुक्त महोदय डॉ. प्रवीण कुमार, उपायुक्त सतर्कता, उपायुक्त स्वास्थ्य, उपायुक्त (गैराज), अधिषाषी अभियंता (विधुत), अधिषाषी अभियंता मालवीय नगर जोन एवं उधान शाखा के कर्मचारी व क्षेत्रीय पार्षद उपस्थित रहे।
माननीया महापौर महोदया डॉ. सौम्या गुर्जर ने शोभा यात्रा मार्ग पर आवष्यक साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, नालों एवं नालियों पर फेरो कवर लगाने, अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने, विधुत व्यवस्था सुधारने एवं पेड़-पौधों की आवष्यक छंटाई शोभा यात्रा के समय से पूर्व निस्तारित करवाये जाने के संबन्ध में संबन्धित अधिकारियों को निर्देष दिये गये।
जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर ने गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में किया निरीक्षण
(Visited 66 times, 1 visits today)