प्रदेश के विकास के साथ कानून व्यवस्था को दुरस्त करना सबसे बड़ी प्राथमिकता-दीया कुमारी उप मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर पीएम मोदी सहित शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार राजसमंद। पूर्व सांसद और विद्याधर नगर से नव निर्वाचित विधायक दीया कुमारी ने प्रदेश की उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर पीएम मोदी सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयत्न करूंगी।सवाई माधोपुर से विधायक और राजसमंद से सांसद रहते हुए जनता का जो स्नेह और सम्मान मिला उससे हमेशा अभिभूत रही हूं। राजसमंद की आठों विधानसभाओं में मोदी सरकार द्वारा खूब विकास कार्य करवाए गए और आगे भी जारी रहेंगे। अधूरी योजनाओं को भी पूर्ण किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि अब पूरे प्रदेश के विकास के साथ ही कानून व्यवस्था को दुरस्त करना सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना सबसे बड़ी प्राथमिकता है
(Visited 29 times, 1 visits today)