अमीन कागजी को मिला बड़े बुजुर्गों का आर्शीवाद।

Listen to this article


जयपुर। किशनपोल से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी ने मंगलवार को मंदिर दर्शन कर अपने जनसंपर्क की शुरूआत की। इस दौरान वार्ड 58 में नाहरगढ़ रोड के नुक्कड़ से, वीर हनुमान जी के मंदिर तक, वार्ड 74-75 में लुहारो का खुरा से हल्दियों के रास्ता में जनसंपर्क किया गया। कागजी का इस दौरान स्थानीय निवासियों ने माला—साफा से स्वागत किया। यहां एक मंदिर के पुजारी ने जनसभा के दौरान कागजी द्वारा कोरोना के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की और कहा की उन्होंने बिना भेदभाव के करोड़ों रूपए चारदिवारी के प्राचीन मंदिरों के रखरखाव में खर्च किए है। यहां व्यापार मंडल ने कागजी को फलों से भी तौला। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी संबोधन के दौरान कहा कि कोविड काल ही नहीं आम दिनों में भी कागजी को किसी समस्यां के लिए फोन किया गया तो उन्होंने हाथो हाथ उनके काम किए है।
वहीं, कागजी ने कांग्रेस के जारी जन घोषणा पत्र के बारे में लोगों का जागरूक करते हुए कहा कि हम वही बातें करते हैं जो पूरा कर सकते हैं। जो वादे करते हैं उसे निभाते हैं. पिछले चुनाव की घोषणा पत्र के 90 फ़ीसदी वादे पूरे किए हैं। ये बहुत बड़ा अचीवमेंट है। ऑटो-टैक्सी चालकों को गिग वर्कर्स कल्याण अधिनियम में शामिल के लिए कानून में संशोधन, नफरती भाषण देने वाले व्यक्तियों को दंडित करने के लिए कड़े कानून, सहित हजारों नए वादे किए है।कन्हैया कुमार ने की जनसभा हीदा की मोरी में प्रखर युवा नेता कन्हैया कुमार ने किशनपोल वासियों को संबोधित किया। इस दौरान कन्हैया ने आह्वान किया की 25 नवंबर को विकास, प्रगति, समृद्धि, प्रेम और सौहार्द की परीक्षा है, आपसी भाईचारे की परीक्षा है। मुझे विश्वास है की किशनपोल फिर से तैयार है “हाथ का साथ” थामने के लिए।

(Visited 8 times, 1 visits today)