गणपति बप्पा मोरिया

Listen to this article

मालवीय नगर सेक्टर 11 अमृत ग्रुप के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी महोत्सव धूम धाम से मनाया गया जिसमें 5 दिवसीय आयोजन किया गया जिसमें नित्य सुबह शाम पूजा अर्चना भजन इत्यादि नियमित रूप से किए गए जानकारी देते हुए समाज सेवी राजन सरदार ने बताया सेक्टर 11 में कल गणेश विसर्जन किया गया व साथ ही कार्यक्रम में ओमप्रकाश जादोन,मनोज मंगतानी,जीतु,विक्की,मलिंगा,लक्की,ध्रुव,नीरज,पीयूष,यश,दीनु व समस्त अमृत ग्रुप उपस्थित रहा।

(Visited 52 times, 1 visits today)