बनीपार्क वार्ड 36 में मंत्री खाचरियावास के द्वारा स्वीकृत सीमेंटेड सड़क का हुआ शिलान्यास।

Listen to this article

जयपुर 8 जनवरी,आज वार्ड नंबर 36 बड़ोदिया बस्ती बनीपार्क में 32 लाख रुपए की लागत से 1 किलोमीटर की सीमेंटेड सड़क कैबिनेट मंत्री व विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास के निर्देशानुसार आज स्थानीय निवासियों को समर्पित की गई। शिलान्यास कार्यक्रम बड़ोदिया बस्ती स्थित वाल्मीकि बस्ती में पीसीसी सदस्य व पार्षद- मनोज मुदगल, बनीपार्क ब्लॉक अध्यक्ष- राजकुमार बागड़ा, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष- हर्षल आमेरिया, वाल्मीकि बस्ती सरपंच- भगवान सहाय हटवाल द्वारा किया गया। बड़ोदिया बस्ती में बाल्मीकि बस्ती से शुरू होती हुई यह सीमेंटेड सड़क गवर्नमेंट स्कूल बड़ोदिया बस्ती तक बनाई जाएगी। कार्यक्रम में कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष- अनिल खंडेलवाल, अशोक जाटवत, इकराम भाई, अशोक चौधरी, गोपाल गुजराती, अरुण शर्मा, विकास कोटिया, अजय कोटिया सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।

(Visited 25 times, 1 visits today)