“फन फोर एवरीवन” की थीम पर 7-8 जनवरी 2023 को शिप्रापथ, मानसरोवर स्थित वर्धमान इन्टरनेशनल स्कूल प्रागंण में
एन्टरप्रिन्योरशिप विंग श्री चित्रगुप्त सेना की ओर से दो दिवसीय मैगा न्यूईयर कार्निवल का उदघाटन सांगानेर विधायक
अशोक लाहोटी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस आर बी डी गुरूप कुचामन वैली के सीएमडी
राजकुमार माथुर ने की। इस अवसर पर नलिनी फाउन्डेशन के अध्यक्ष श्री राधेगोविन्द माथुर एवं जीवनरेखा हॉस्पिटल के
डायरेक्टर डॉ सौरभ माथुर भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री अशोक लाहोटी ने कहा जयपुर के मानसरोवर में आज सबसे अधिक संख्या में कायस्थ समाज
के लोग रहते हैं। आज पहली बार कायस्थ समाज की एन्टरप्रिन्योशिप विंग द्वारा मानसरोवर में इतने बड़े स्तर पर इस
प्रकार का आयोजन एक बहुत ही अच्छी शुरूआत है। समाज के विकास में कायस्थ समाज का बहुत बड़ा योगदान है जि
और मैनेजमेन्ट में अव्वल रहने वला समाज अब व्यापार में भी आगे आ रहा है ये एक शुभ संकेत है और यही समय की
मांग है। इस अवसर पर चित्रगुप्त सेना की और से समाज के सामुदायिक भवन हेतू भूमी आवंटन के लिए विधायक को ज्ञापन सौपा जिस पर लाहौटी जी ने अपनी ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एस. डी. माथुर ने बताया की आयोजन का मुख्य उदेश्य समाज के व्यापारी वर्ग को एक दूसरे से जोडना ओर समाज में उनको एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है। इस कार्यक्रम का आयोजन आज आकर्षण
एन्टरप्रियोर मिनी मार्केट है। जिसमें आपको शॉपिंग के लिए इनोवेटिव थीम बेस्ड अलग अलग प्रोडक्टस उपलब्ध करवाये
जा रहे हैं। इसके अलावा यंगस्टर्स के लिए सैल्फी जोन, लाईव पर फोरमेन्स, म्यूजिकल ईव, और बच्चों के लिए पपेट शो,
ड्राईंग कम्पीटीशन, किडस फैशन शो, फेस पेन्टिग, टेटू, बाउन्सी, टॉय ट्रेन, मैजिक शो आकषर्ण का केन्द्र होगें। इसके
अतिरिक्त टैरेट कार्ड, ज्योतिष, वास्तु, योगा एवं हैल्थ कन्सलटेशन की सेवाऐं भी उपलब्ध होगी। फूड जोन में विभिन्न प्रकार
के व्यजंन की स्टॉल्स लगाई गई जिसमें फास्ट फूड के साथ हैल्दी फूड और पारम्परिक राजस्थानी फूड का भी उपस्थित
जन समूह ने खूब आनंद लिया। इस अवसर पर समाज की सीनीयर महिलाओं को वत्सला सम्मान प्रदान किया गया एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
एन्टरप्रिन्योरशिप विंग श्री चित्रगुप्त सेना द्वारा पूर्व में भी एन्टप्रिन्योशिप मीट एवं स्टार्टअप फेयर्स का आयोजन किया जा चुका है।
श्री चित्रगुप्त सेना का द्वारा आयोजित मैगा न्यू ईयर कार्निवल 2023 सम्पन्न
(Visited 27 times, 1 visits today)