भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का सर्च ऑपरेशन

Listen to this article

कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जयपुर। जयपुर 06 दिसम्बर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कि एस.आई.डब्ल्यू. ईकाई द्वारा आज जयपुर मे वैशाली नगर स्थित चित्रकूट में कार्यवाही करते हुए जयपुर डिस्काॅम में नियुक्त दीपक अग्रवाल, एएओ के घर पर सर्च आॅपरेशन किया गया। एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी एवं अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में ललित शर्मा, अति.पुलिस अधीक्षक, एस.आई.डब्ल्यू. ईकाई द्वारा दीपक अग्रवाल के निवास पर सर्च करते हुए 14 लाख रूपये नकद, 1 किग्रा जेवाराती सोना, 32 किग्रा 500 ग्राम चाॅदीं, 2 मंजिला लिफ्ट, एक लग्जरी होम थियेटर, एक अफ्रिकन ग्रे तोता, चाउ-चाउ चाईनिज डॅाग (एक जोडा), 2 सोने की घड़ी और अन्य इंपोर्टेन्ट घड़िया, मिनी जिम, पासपोर्ट (परिवार सहित यूएई विजिट) बेशकिमती झूमर, और होम अपलाईंसेस्, सेंसर वाले पंखे/लाईट /दरवाजे, 13 ए.सी., लाईट वाला फवारा, मंहगे कारपेट और कई फर्मे और प्रोपटी के दस्तावेज प्राप्त हुए।

(Visited 31 times, 1 visits today)