ट्रैफिक सहायता बूथ का उदघाटन जयपुर, 05 दिसंबर। पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णियाँ ने गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर लायंस क्लब मालवीय नगर जयपुर द्वारा नवनिर्मित ट्रैफिक सहायता बूथ का फीता काटकर उद्घाटन किया पुलिस उपायुक्त ने इस अवसर पर लायंस क्लब के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सामाजिक सरोकारों की दिशा में यह अच्छा और नेक कार्य किया गया है। ट्रैफिक सहायता बूथ में कड़ी धूप एवं बरसात के मौसम में पुलिसकर्मियों को राहत मिलेगी। इस चौराहे पर आवागमन भी अधिक है। यहां से पर्यटक व आमजन भी यातायात से संबंधित जानकारी लेने के साथ पूछताछ कर सकते है । इस बूथ के रखरखाव का कार्य भी क्लब द्वारा ही किया जाएगा। इस बूथ में पीने के पानी की मशीन भी क्लब द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष गौरव धामाणी, सचिव शैलेंद्र खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती दीप्ति नारंग, मुख्य संयोजक लायन तपेश जैन जिन्होंने इस बूथ का पूर्ण कार्य करवाया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात राजेंद्र सिंह सिसोदिया को लियो क्लब द्वारा प्राथमिक चिकित्सा उपचार किट, जो शहर के सभी ट्रैफिक सहायता बूथ हेतु उपलब्धव करवाये जायेगें, दिये जाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक सोनचंद सहित आमजन, पुलिसकर्मी एवं लायंस क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे।
ट्रैफिक पुलिस को मिली सौगात नवनिर्मित सहायता बूथ
(Visited 7 times, 1 visits today)