गोविंद देव जी मंदिर में तुलसी वितरण।

Listen to this article

गोविंद देव जी मंदिर में हुआ तुलसी पौधा वितरण एक पेड़ देश के नाम ” पर्यावरण महोत्सव कार्यक्रम जयपुर । 7.8.2024 आराध्य देव गोविंद देव जी अपने भक्तों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेवजी मंदिर में सभी गोविंद भक्तों को ” एक पेड़ देश के नाम ” पर्यावरण महोत्सव के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धर्म लाभ प्राप्त करने का संकल्प कराया । महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने तुलसा माता का पूजन कर परिक्रमा की एवं ठाकुर श्री जी को 108 तुलसाजी की माला धारण करवाई । मंदिर आने वाले दर्शनार्थीयो ने भी तुलसा जी की परिक्रमा कर पूजा अर्चना की । मंदिर मंहत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के विशेषाधिकारी श्री जे एन विजय ने पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत 11000 पौधों का पौधरोपण की शुरुआत हुई । ये पौधे कोटा सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में लगाए जाएंगे । करीब एक दर्जन किस्म के यह पौधे 3 से 4 फीट ऊंचाई के हैं । धूप झांकी में महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने सावन माह में तुलसी के 1100 पौधों का निःशुल्क वितरण किया । इस अवसर पर आर्ष संस्कृति दिग दर्शक ट्रस्ट से पंडित विजय शंकर पाण्डेय ने अपनी सेवा दी। मंदिर श्री काला महादेव जी , कनक घाटी में पौधारोपण भी किया गया ।

(Visited 77 times, 1 visits today)