परकोटा गणेश मंदिर फाग महोत्सव व पुष्य नक्षत्र अभिषेक दिनांक 20 मार्च 2024 बुधवार। इस अवसर पर महंत राहुल शर्मा के सानिध्य में गणेश जी महाराज के प्रातः 9:00 बजे 111 किलो दूध से अभिषेक किया जाएगा व सिंदूर का चोला चढ़ा नवीन पोशाक धारण कराई जाएंगी युवाचार्य प. अमित शर्मा ने बताया इस उपलक्ष में 551 मेवा के मोदक गणपति अथर्व शीर्ष व गणपति अष्टोत्तर नामावली से गणेश जी महाराज को अर्पण किए जाएंगे तत्पश्चात भक्तों को रक्षा सूत्र बांध गणेश जी व लक्ष्मी स्वरूप हल्दी की गांठ व सुपारी वितरित की जाएगी एवं दोपहर 12:00 से शाम 6:00 बजे तक भजनों का स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी रात्रि 11:00 बजे तक मनमोहक फाल्गुनी झांकी के दर्शन भक्तों को हो सकेंगे।
(Visited 4 times, 1 visits today)