भारतीय मजदूर संघ ने किया नगर निगम हैरिटेज जयपुर का घेराव*नगर निगम हैरिटेज द्वारा प्रस्तावित योजना *रात्रि बाज़ार जो कि सरकार ने पहले चौड़ा रास्ता पर लगाना तय किया था उसे चौड़ा रास्ता के बड़े व्यपारियो व उद्योगपतियों से साँठ-गाँठ कर उसे रोककर उसका स्थान बदल कर जल महल की पाल पर शिफ्ट कर दियाजल महल पाल पर जलमहल चौपाटी व्यापार संघ द्वारा पिछले 20 वर्षों से लगभग 500 मज़दूर लोग चटाई व पल्ली बिछाकर अपना सामान बेचकर पेट पाल रहे हैं ।
जहाँ मुख्य मंत्री शहरी रोजगार गारंटी के सपने दिखा रहे हैं वहीं नगर निगम 500 परिवार के पेट पर लात मारकर नगर निगम इन्हें बेरोजगार कर रही है ।इसी का विरोध करने के लिए भारतीय मज़दूर संघ ,जयपुर के नेतृत्व में जलमहल व्यापार संघ के सभी स्ट्रीट वेंडर ने एकत्रित होकर नगर निगम हैरिटेज मुख्यालय का घेराव कर रात्रि बाज़ार लगाने का विरोध-प्रदर्शन किया ।
नगर निगम हेरिटेज का घेराव
(Visited 16 times, 1 visits today)