सड़क हादसे के पीड़ितों से मिले विधायक गोपाल शर्मा

Listen to this article

नाहरगढ़ सड़क हादसे के पीड़ितों से मिले विधायक गोपाल शर्मा जयपुर (8 अप्रैल, 2025)। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा मंगलवार दोपहर एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में नाहरगढ़ सड़क हादसे के पीड़ितों से कुशलक्षेम पूछने पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने कहा कि दीपिका अभी बेहोशी की हालत में है। बीपी लगातार गिर रहा है। डॉक्टर से निगरानी रख रहे हैं। अंशिका के पैर में फ्रैक्चर है। वहीं, जलालुद्दीन के अंदरूनी चोटे हैं। विधायक शर्मा ने कहा कि ये उस घड़ी को कोस रहे हैं, जब यह दर्दनाक हादसा हुआ।
विधायक शर्मा ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और परिवारजनों को ढांढस बंधाया। शर्मा ने कहा कि घायलों को उपचार के लिए हरसंभव सहायता दी जाएगी। चिकित्सकों को बात करके समुचित देखभाल की चिंता के निर्देश दिए हैं। शर्मा ने कहा कि ईश्वर की कृपा से ये सभी जल्द सकुशल होकर वापस लौटेंगे। वहीं, नशे में धूत आरोपी कार चालक के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई का आग्रह किया।

(Visited 20 times, 1 visits today)