जयपुर में चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर के चुनाव दिसंबर की अंत तारीख को तक संपन्न होंगे। चुनावी रण में सभी अध्यक्ष पद प्रत्याशी अपने दमखम के साथ अपना जनसंपर्क जोड़ों पर कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रबल दावेदारी के साथ कमल आसवानी चुनावी मैदान में है। कमल लगातार सभी पंचायत के मुखी गण से लगातार जन संपर्क से कर रहे हैं। आपको बता दें कि कमल आसवानी सिंधी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा समाज हेतु सदैव समर्पण एवं समर्पित रहते हैं। समाज सेवा वह बाल्यावस्था से ही जुड़े हुए हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि जयपुर की प्रमुख इंदिरा बाजार के अध्यक्ष भी है। अपने कार्यकाल में इंदिरा बाजार काफी विकास कार्य कराया जैसे कि बाजार में सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे लगवाना इसके अलावा ठंडा प्याऊ की स्थापना करवाना बाजार में हर एक व्यापारी के सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहना। सिंधी समाज का कहना है कि इस बार युवा समाजसेवी कमल आसवानी विजय बनाना है। इसी के साथ समाजसेवी कमल आसमानी ने भी समाज के सभी गणमान्य लोगों से अपील करी है कि हमें अधिक से अधिक मत देकर विजयी बनाएं।
जयपुर में चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर चुनाव
(Visited 86 times, 1 visits today)