दिनांक 17 मई 2023 बुधवार कृष्ण पक्ष प्रदोष इस उपलक्ष में युवाचार्य पंडित अमित शर्मा के सानिध्य में गणेश जी महाराज को प्रातः पंचामृत से अभिषेक करा केवड़ा गुलाब जल केसर जल से महाअभिषेक कराया जाएगा तत्पश्चात गणेश जी महाराज को सिंदूर का चोला चढ़ा नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी एवं गणेश जी महाराज को फूल बंगले में विराजमान कर रितु फलों का व शीतल व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा एवं श्रद्धालुओं द्वारा गणपति अथर्वशीर्ष व गणेशस्तोत्र के पाठ कर शाम को स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जय श्री गणेश।
(Visited 24 times, 1 visits today)