जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) मुख्यालय पर झंडा रोहण किया गया

Listen to this article

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल ने झंडा रोहण किया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के मुख्यालय 13, पुलिस कमिश्नरेट एमआई रोड जयपुर पर आज प्रदेश अध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल ने पत्रकार साथीयों के साथ झंडा रोहण कर बड़े हर्ष उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया झंडारोहण पर पत्रकारों ने देश की स्वतंत्रता के प्रति अपनी आस्था को दर्शाया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल ने कहा कि यह पत्रकार संगठन पत्रकारों के हित के लिए हमेशा सजग रहा है साथ ही यह भी कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के अंदर कई विभूतियां ने अपनी जान गंवा कर आज हमें आज़ादी दिलवाई है और साथ ही आज के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाने का मौका दिया उनको हम नमन करते हैं प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा ने भी अपना उद्बोधन दिया कार्यक्रम में शामिल जार जयपुर जिला संयोजक मुकेश मिश्रा, उपाध्यक्ष शालिनी श्रीवास्तव ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारणी के सुभाष शर्मा, सुभाष मित्रुका एवम् जार जयपुर कार्यकारणी सचिव कुलदीप गुप्ता, दिलनवाज अंसारी और जार जयपुर के पत्रकार सदस्य शगुफ्ता खान, रमेश आसवानी, राजेंद्र तिवाड़ी, पवन शर्मा, रामकरण, सहित अन्य कई पत्रकार साथीयों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई व अपने अपने विचार व्यक्त किए।

(Visited 44 times, 1 visits today)