IIFA award 2025 मैं सुपरस्टार शाहिद कपूर करेंगे अपनी परफॉर्मेंस

Listen to this article

जयपुर, राजस्थान – भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो, IIFA (International Indian Film Academy) Awards 2025, इस बार जयपुर में होने जा रहा है। ‘Silver Is The New Gold’ थीम के साथ यह ग्रैंड इवेंट अपने 25 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।8 और 9 मार्च 2025 को गुलाबी नगरी जयपुर में होने वाले इस समारोह में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे शिरकत करेंगे। इस खास मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगाने वाले हैं।
शाहिद कपूर ने IIFA के 25वें संस्करण का हिस्सा बनने और इस मेगा इवेंट में परफॉर्म करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा “IIFA हमेशा मेरे करियर का एक खास हिस्सा रहा है और इस मंच ने मुझे कई अविस्मरणीय क्षण दिए हैं। IIFA के प्रशंसकों का जुनून और एनर्जी बेजोड़ होती है। हर बार जब मैं इस स्टेज पर परफॉर्म करता हूं, तो यह मेरे लिए घर लौटने जैसा महसूस होता है।” उन्होंने आगे कहा,”इस साल का IIFA और भी खास है क्योंकि हम इसके Silver Jubilee Edition को राजस्थान की ऐतिहासिक और खूबसूरत राजधानी जयपुर में सेलिब्रेट कर रहे हैं। यहां की भव्यता, संस्कृति और जादू इस उत्सव को और भी यादगार बना देंगे। मैं IIFA 2025 में परफॉर्म करने और दुनिया भर के फैन्स के साथ यह अविस्मरणीय अनुभव साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। तैयार हो जाइए, क्योंकि इस बार यह जश्न पहले से कहीं ज्यादा खास होने वाला है!”
IIFA 2025 के लिए जयपुर को चुना जाना एक ऐतिहासिक फैसला है। राजस्थान की राजधानी अपनी शाही विरासत, भव्य महलों और समृद्ध संस्कृति के लिए मशहूर है, जो इस ग्लोबल इवेंट के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होगा।
हर साल IIFA दुनिया के अलग-अलग देशों में आयोजित किया जाता रहा है, लेकिन इस बार इसका आयोजन भारत में होना इसे और भी खास बना देता है।
IIFA अवॉर्ड्स सिर्फ एक अवॉर्ड फंक्शन नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा और ग्लोबल आर्टिस्ट्री का एक भव्य जश्न है। इस बार भी बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार्स रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरेंगे।
इस ग्रैंड इवेंट में कौन-कौन से सितारे शामिल होंगे, यह अभी पूरी तरह से सामने नहीं आया है, लेकिन सलमान खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, वरुण धवन जैसे सितारों की मौजूदगी की उम्मीद की जा रही है।IIFA 2025 सिर्फ अवॉर्ड्स का मंच नहीं, बल्कि म्यूजिक, डांस और एंटरटेनमेंट का महाकुंभ होगा। जयपुर की ऐतिहासिक धरती पर बॉलीवुड के सितारों का यह शानदार मिलन एक यादगार अनुभव बनने वाला है।तो तैयार हो जाइए 8 और 9 मार्च 2025 को इस आइकॉनिक इवेंट का हिस्सा बनने के लिए, क्योंकि IIFA 2025 – जयपुर में, भारतीय सिनेमा का सबसे भव्य जश्न!

(Visited 13 times, 1 visits today)