छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति जयपुर द्वारा आयोजित आई फ्लू जागरूकता व नेत्र जांच चिकित्सकीय परामर्श शिविर संपन्न
जयपुर 5 अगस्त 2023 छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति जयपुर का आज श्री जसोदा देवी रेवा चंद गुरनानी उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंधी कॉलोनी आदर्श नगर जयपुर पर एक दिवसीय आई फ्लू जागरूकता एवं नेत्र जांच चिकित्सकीय परामर्श शिविर आयोजित किया गया जिसमें नीरज अग्रवाल पार्षद वार्ड नंबर 93 हेरिटेज नगर निगम का विशेष सहयोग रहा नीरज अग्रवाल ने संबोधित करते हुए बताया कि छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहते हैं शिक्षा के इस पावन मंदिर में उनके योग्य कोई भी सेवा कभी भी बताई जाएगी तो उसका तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाएगा। संस्था सचिव डॉ. सी. पी. भंडारी ने आई फ्लू के कारण और निवारण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। सुनील जैन ने आई फ्लू जागरूकता पर एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया। वरिष्ठ पत्रकार रेखराज चौहान ने जोर दिया कि आई फ्लू के बारे में हर व्यक्ति खूब पढता है, सुनता है परंतु आई फ्लू से बचने के लिए उसे जीवन में उतारना नितांत आवश्यक है। आंख से हाथ टच होने के पश्चात वह जिस वस्तु को छू लेता है और उस स्थान पर स्वस्थ व्यक्ति का हाथ पड़ता है वही हाथ जब उसके नेत्रों पर जाता है तो आई फ्लू फैलता है अतः भीड़ वाले क्षेत्रों में ना जाएं अनावश्यक किसी भी वस्तु को ना छूए अपने हाथों से अपनी आंखों को ना छूये थोड़ी-थोड़ी देर बाद हाथों को सैनिटाइज करें या साबुन से धोते रहें फिर की आंख संक्रमित हो जाती है तो तुरंत चिकित्सकीय सहायता लें व अन्य लोगों के मध्य ना जाएं इस अवसर पर राजेश कुमार गुप्ता आर के विजन के नेतृत्व में ए एस जी आई हॉस्पिटल टीम ने 438 छात्र-छात्राओं की व क्षेत्रीय निवासियों की जांच की तथा चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया, आई ड्रॉप आदि दवाएं निशुल्क प्रदान की। इस अवसर पर दवा दोस्त ने भी स्वास्थ्य जांचें की। फतेहटीबा उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर द्वारा अंत में सबका धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति जयपुर अध्यक्ष रेखराज चौहान ने शिविर में सेवाएं दे रहे हैं सभी कार्यकर्ताओं को प्रसस्तीपत्र से सम्मानित किया।
आई फ्लू जागरूकता व नेत्र जांच चिकित्सकीय परामर्श शिविर का आयोजन
(Visited 26 times, 1 visits today)