आज दिनांक 30.08.2022 को यादगार भवन स्थित रोड सैफ्टी अवेयनेस हॉल में आई बैक सोसायटी ऑफ राजस्थान द्वारा यातायात पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ नेत्रदान जागरूकता पखवाडा मनाया कार्यक्रम की शुरूआत में नेत्रदान के सम्बंध में दो लघु फिल्में दिखाई गई।
कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दक्षिण राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कार्यक्रम की जानकारी देकर आगुन्तकों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में आई बैक सोसाईटी ऑफ राजस्थान के उपाध्यक्ष अशोक
भण्डारी सेवानिवृत आईपीएस, ने नेत्रदान की उपयोगिता बताते हुए कहा कि नेत्रदान में भारतवर्ष में राजस्थान दूसरे पायदान पर है जिसमें पुलिस विभाग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है क्योकि किसी भी घटना पर सर्वप्रथम पुलिसकर्मी द्वारा परिवारजनों
को नेत्रदान करने हेतु प्रेरित किया जाता है। नेत्रदान से ही कार्निया ब्लाईडनैस से पीडित व्यक्तियों की सहायता कर कॉर्निया प्रत्यारोपण के द्वारा नई रोशनी दी जा सकती है। आमजन को धार्मिक भ्रांतियों से दूर रहकर इस पुनीत कार्य में अधिक से
अधिक सहयोग करने की अपील की गई।कार्यक्रम के अन्त में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात उत्तर सैयद
मुस्तफा अली जैदी द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।कार्यक्रम में आई बैक से पदाधिकारीगण एवं दुर्घटना अनुसंधान ईकाईयों के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
आई बैंक सोसायटी एवं यातायात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा
(Visited 31 times, 1 visits today)