सद्गुरु टेऊँराम चौथ पर संतों ने किया संगीतमय ब्रह्म दर्शनी का पाठ हिंदी पाठ्य पुस्तकों में शामिल हो, सद्गुरु टेऊँराम वाणी – संत मोनू राम जयपुर* प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक आचार्य श्री 1008 सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के मासिक जन्म दिवस *सद्गुरु टेऊँराम चौथ महोत्सव* 3 अप्रैल गुरुवार को श्री अमरापुर स्थान में भक्ति भाव से मनाया गया ।
उत्सव में प्रातः काल हवन यज्ञ अनुष्ठान सामूहिक प्रार्थना, सतगुरु टेऊँराम महिमा गुणगान, गुरु प्रार्थनाष्टक , सोलह शिक्षाएं आदि ! साय काल चालीसा, जन्म साखी का पाठ हुआ ! तत्पश्चात *संतो द्वारा सामूहिक संगीतमय ब्रह्म दर्शनी का पाठ* हुआ !
स्वामी मनोहर लाल जी महाराज, संत मोनू राम जी महाराज ने कहा – आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज द्वारा प्रेम प्रकाश ग्रंथ की रचना की गई है जिसमें हजारों भजन, पद दोहे उल्लेखित है ! उनकी वाणी मे गूढ़ ज्ञान भरा और समय की आवश्यकता के अनुसार ज्ञान समाया हुआ ! मीरा, सूरदास, रसखान, दादू दयाल , गुरु नानक आदि संतो की वाणी सदृश दोहा, पद, छंद, भजन, कवित समाहित है ! *संत मोनूराम जी ने कहा सद्गुरु टेऊँराम जी महाराज की वाणी ( पद, छंद, दोहा, भजन, कवित) आदि हिंदी पाठ्य पुस्तकों में शामिल होनी चाहिए* जिससे सभी संतो की वाणी से अवगत हों सके !
संत गुरुदास, संत अविनाश आदि *संतों ने सतगुरु टेऊँराम वाणी के संगीतमय पदों का गान* किया ! तत्पश्चात सतनाम साक्षी महामंत्र जाप, 56 भोग थल का अर्पित किया गया ! इस प्रकार श्री अमरापुर स्थान जयपुर में सद्गुरु टेऊँराम चौथ (मासिक पर्व ) भक्ति भाव के साथ मनाया गया !
हिंदी पाठक पुस्तकों में हों सद्गुरु स्वामी टेऊराम जी की वाणी
(Visited 10 times, 1 visits today)