हिंदी पाठक पुस्तकों में हों सद्गुरु स्वामी टेऊराम जी की वाणी

Listen to this article

सद्गुरु टेऊँराम चौथ पर संतों ने किया संगीतमय ब्रह्म दर्शनी का पाठ हिंदी पाठ्य पुस्तकों में शामिल हो, सद्गुरु टेऊँराम वाणी – संत मोनू राम जयपुर* प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक आचार्य श्री 1008 सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के मासिक जन्म दिवस *सद्गुरु टेऊँराम चौथ महोत्सव* 3 अप्रैल गुरुवार को श्री अमरापुर स्थान में भक्ति भाव से मनाया गया ।
उत्सव में प्रातः काल हवन यज्ञ अनुष्ठान सामूहिक प्रार्थना, सतगुरु टेऊँराम महिमा गुणगान, गुरु प्रार्थनाष्टक , सोलह शिक्षाएं आदि ! साय काल चालीसा, जन्म साखी का पाठ हुआ ! तत्पश्चात *संतो द्वारा सामूहिक संगीतमय ब्रह्म दर्शनी का पाठ* हुआ !
स्वामी मनोहर लाल जी महाराज, संत मोनू राम जी महाराज ने कहा – आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज द्वारा प्रेम प्रकाश ग्रंथ की रचना की गई है जिसमें हजारों भजन, पद दोहे उल्लेखित है ! उनकी वाणी मे गूढ़ ज्ञान भरा और समय की आवश्यकता के अनुसार ज्ञान समाया हुआ ! मीरा, सूरदास, रसखान, दादू दयाल , गुरु नानक आदि संतो की वाणी सदृश दोहा, पद, छंद, भजन, कवित समाहित है ! *संत मोनूराम जी ने कहा सद्गुरु टेऊँराम जी महाराज की वाणी ( पद, छंद, दोहा, भजन, कवित) आदि हिंदी पाठ्य पुस्तकों में शामिल होनी चाहिए* जिससे सभी संतो की वाणी से अवगत हों सके !
संत गुरुदास, संत अविनाश आदि *संतों ने सतगुरु टेऊँराम वाणी के संगीतमय पदों का गान* किया ! तत्पश्चात सतनाम साक्षी महामंत्र जाप, 56 भोग थल का अर्पित किया गया ! इस प्रकार श्री अमरापुर स्थान जयपुर में सद्गुरु टेऊँराम चौथ (मासिक पर्व ) भक्ति भाव के साथ मनाया गया !

(Visited 15 times, 1 visits today)