यह चुनाव देश और प्रदेश को कमज़ोर करने वाली ताक़तों के खिलाफ : दिया कुमारी जयपुर 6 नवंबर , भाजपा से विद्याधर नगर विधानसभा प्रत्याशी दिया कुमारी सोमवार को अपने दिन के जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत मेटल कालोनी पार्क, वार्ड 27 में परिवारजनों के आशीर्वाद से की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की अपील की। जनसंपर्क के क्रम में दिया कुमारी ने विद्याधर नगर मंडल के वार्ड 8, सेक्टर 9 में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया और भाजपा के समर्थन में वोट करने की अपील की।इस दौरान दिया कुमारी ने जनसभा को भी सम्बोधित किया और कांग्रेस पार्टी पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव 70 सालों से देश का बंटाधार करने वाली ताकतों के खिलाफ़ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जर्जर हालत की जिम्मेदार है यह कांग्रेस पार्टी। तुष्टिकरण की राजनीति करके समुदाय विशेष को लाभ पहुँचाने का इनका एजेंडा बहुत पुराना है। इनको हमारी बेटियों का दुःख नज़र नहीं आता, इनको सड़कों पर बेहाल होते युवा नज़र नहीं आते।
सम्बोधन के दौरान दिया कुमारी ने जनता से भाजपा को वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप एक बार दिया कुमारी पर भरोसा कीजिये, मैं आपको यकीन दिलाती हूँ कि आपके इस भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगी। दिया कुमारी ने वार्ड 6 और वार्ड 18 में जनसभाओं को सम्बोधित किया और वार्ड 20 में नारी शक्ति स्वाभिमान सभा में शिरकत की। महिलाओं का मिल रहे समर्थन से दिया कुमारी ने नारी शक्ति का धन्यवाद दिया और कहा कि मेरी माताओं और बहनों से मिलने वाले समर्थन से अभिभूत हूँ। आप जिस प्रकार आज लामबंद हुई हैं, इसी तरीके से हमको 25 तारीख को लामबंद होकर कांग्रेस के खिलाफ वोट करना है।देर शाम दिया कुमारी ने अम्बाबाड़ी स्थित माल रोड में लाइट ऑन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
दिया कुमारी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशान।
(Visited 10 times, 1 visits today)