डिग्गी कल्याण की पदयात्रा का जोरदार स्वागत।

Listen to this article
  • *आज रामनिवास बाग में श्री डिग्गी कल्याण जी लक्खी पदयात्रा का स्वागत किया* समाज सेवी राजन सरदार ने बताया की हर वर्ष की भाती डिग्गी जाने वाले सभी भक्तों का फूल माला व प्रसाद देकर स्वागत किया गया समाज सेवी राजन सरदार ने बताया कार्यक्रम् में विधायक कालीचरण सराफ,रोशन सैनी,पार्षद जितेंद्र माली,पार्षद महेश सैनी,गणेश जाट,रामनिवास बाग व्यापार मंडल अध्यक्ष मदनलाल जाट,लच्छू आहूजा,किशन सिंह,प्रमोद सैनी, डबलू,राजू पी,,अन्नू, सुदामा, कौशल जाट,कर्ण सिंह राठौर व स्मस्त रामनिवास बाग व्यापार मंडल मोजूद रहा
(Visited 37 times, 1 visits today)