सिंधी धार्मिक फिल्म ने रचा इतिहास। युग पुरुष साईं टेऊराम

Listen to this article

श्री अमरापुर स्थान जयपुर युगपुरुष सद्गुरु टेऊंराम (धार्मिक सिंधी फिल्म) ने रचा इतिहास एक बार फिर पर्दे पर हिट हुई सिंधी फिल्म युगपुरूष सतगुरू टेंऊराम जयपुर। बीते वर्ष राघानी प्रोडक्शन द्वारा निर्मित सिंधी आध्यात्मिक फिल्म युग पुरूष सद्गुरु टेंऊराम के सफल संचालन एवं प्रेमियों की आध्यात्मिक उमंग को देखते हुए इस वर्ष 2024 मे भी फिल्म का सफल संचालन जयपुर के प्रख्यात सिनेमा हाल “जैम सिनेमा” में किया गया ! जो प्रत्येक रविवार लगभग 8 सप्ताह के सफल संचालन किया गया ! जो कि फिल्म के सभी शो हाउसफुल रहे ! प्रेमी दर्शकों द्वारा पूर्ण श्रद्धा भाव भक्ति से फिल्म को देखा गया ! पिछले वर्ष जयपुर के गोलछा सिनेमा में 100 दिन फिल्म एवं विश्व विख्यात राज मंदिर सिनेमा में 9 सप्ताह *युगपुरुष सदगुरु स्वामी टेऊंराम सिंधी धार्मिक फिल्म का प्रसारण हुआ !! जो कि सिंधी धार्मिक फिल्म जगत का ऐतिहासिक रहा !!
फिल्म में श्री गुरु महाराज की दी गई ! शिक्षा को ग्रहण कर अनुपालना करने का प्राण लिया गया !
संतों ने बताया कि जयपुर सहित देश-विदेश से आए प्रेमीगणों ने फिल्म को श्रद्धा भाव से देखा एवं गुरु महाराज की सुंदर शिक्षाओं को ग्रहण करने की प्रतिज्ञा की !
फिल्म के प्रत्येक शो के समापन के बाद काफी अधिक संख्या में प्रेमियों द्वारा जीवन भर मांस मछली ना खाने का एवं निर्दोष जानवरों की बली ना देने का संकल्प लिया गया ! अभी भी अनेक शहरों में समय समय पर इस धार्मिक फिल्म का प्रसारण हो रहा हैl

(Visited 68 times, 1 visits today)