देवनानी से तोमर की मुलाकात संसदीय परंपराओं पर हुई चर्चा आधे घंटे तक दोनों विधानसभा अध्यक्ष की हुई मुलाकात जयपुर,1 दिसंबर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुलाकात की। आधे घंटे तक हुई दोनों विधानसभा अध्यक्षों की मुलाकात के दौरान दोनों राज्य की विधानसभाओं की संसदीय परंपराओं पर विस्तार से चर्चा हुई।देवनानी ने तोमर को बताया कि राजस्थान विधानसभा में विधानसभा जनदर्शन, संविधान दीर्घा, विधानसभा के सत्र के आरंभ से पहले सर्व दलीय बैठक का आयोजन और विधानसभा की डायरी का प्रकाशन भारतीय वर्ष के अनुसार एवं विधानसभा के वार्षिक कैलेंडर में महापुरुषों के चित्रों का समावेश सहित अनेक नवाचार किए गए हैं।
देवनानी से श्री तोमर ने कहा कि राजस्थान विधानसभा के लिए नवाचार अन्य विधानसभाओं के लिए अनुकरणीय और प्रेरणादायक है।
देवनानी से तोमर ने करी मुलाकात। विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
(Visited 10 times, 1 visits today)