उपमुख्यमंत्री ने किया हिंदू नववर्ष चेटीचंड टिप्पणो का विमोचन।

Listen to this article

चेटीचंड नववर्ष टिपणो का विमोचन जयपुर सिंधी समाज के महापर्व चेटीचंड नववर्ष संवत 2081 के वार्षिक कैलेंडर ( टिपणो) समस्त सिंधी वार त्योहार अंकित का विमोचन कर क्षेत्र के समस्त सिंधी परिवारों को घर घर भगवान श्री झूलेलाल के प्रसाद के साथ पहुंचाया जा रहा है ।श्री झूलेलाल सेवा समिति नांगल जैसा बोहरा ,झोटवाड़ा ,जयपुर द्वारा प्रथम सिंधी टिपना आठ प्रष्ठीय रंगीन (सिंधी कलेंडर) का विमोचन सर्वप्रथम पूजनीय मोती डूंगरी श्री गणेश मन्दिर मे प्रथम प्रति अर्पित कर किया गया इसके उपरान्त श्री अमरापुर दरबार में वरिष्ठ संत मनोहर लाल सांई , अमरापुर दरबार इंचार्ज संत मोनू राम सांई व संतमंडली द्वारा 11 प्रतियों का विमोचन किया एवम् समाननीय श्री दिया कुमारी उपमुख्यमंत्री राजस्थान एवम् श्री मति रश्मि सैनी चेयरमैन पार्षद वार्ड नंबर 12 नगर निगम ग्रेटर ,पार्षद रणवीर सिंह राजावत ,पार्षद बाबू लाल शर्मा , समाजसेवी सूरज सोनी , नरेंद्र सिंह जादौन ,अनिल कौशिक , बजरंग झा , नानक राम थावानी सरंशक वासुदेव रूपाणी अध्यक्ष ठाकुर दास कोषाध्यक्ष एवम् गणमान्य क्षेत्रवासियो द्वारा वैष्णो विहार कॉलोनी नांगल जैसा बोहरा जयपुर में किया गया वास्देव रूपानी।

(Visited 247 times, 1 visits today)