उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची एसएमएस अस्पताल, हादसे की ली जानकारी , घायलों से मुलाक़ात कर चिकित्सकों को दिए निर्देश
जयपुर। एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में देर रात आग लगने की दुखद घटना सामने आई है। हादसे के बाद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी अस्पताल पहुंचीं, जहां उन्होंने डॉक्टरों से मुलाकात कर राहत एवं उपचार कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने घायलों से वार्ड में जाकर मुलाकात की और उनकी स्थिति की जानकारी ली।
दिया कुमारी ने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि अस्पताल में इलाज की व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहे और मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने इस हादसे को “बेहद दुखद और पीड़ादायक” बताया और कहा: “इस हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूँ।”
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा भी आधी रात को स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की। उन्होंने अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।
सरकार ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है, जो घटना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी।