ब्यावर में मातृशक्ति सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का दिलाया संकल्प”

Listen to this article

ब्यावर में मातृशक्ति सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का दिलाया संकल्प”

ब्यावर
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज ब्यावर स्थित मोतीमहल गार्डन में आयोजित अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सभा राजस्थान द्वारा आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में शिरकत की। उनके कार्यक्रम में पहुंचने पर साफा, शाल और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। दिया कुमारी को अपने बीच पाकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगातार महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सबसे अधिक लाभ महिलाओं को मिल रहा है, जिससे समाज में महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिल रही है।

दिया कुमारी ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं से जुड़ें और दूसरों को भी जोड़ें। उन्होंने कहा, “हम सभी यहां से यह संकल्प लेकर जाएं कि हर महिला कम से कम 50 अन्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ेगी, ताकि हर घर तक इनका लाभ पहुंचे।”

इसके साथ ही उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी उत्पादों का त्याग करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश में रोजगार बढ़ेगा और विकसित भारत का सपना साकार होगा।

कार्यक्रम में ब्यावर विधायक श्री शंकर जी रावत, विधायक श्रीमती अनिता भदेल, विश्वकर्मा कौशल बोर्ड अध्यक्ष श्री रामगोपाल सुथार, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामपाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष श्री घनश्याम पंवार, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमराराम, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सविता शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष डा. रेणु जांगिड, महिला संघ सचिव श्रीमती पुष्पा जांगिड, श्री भाजपा प्रदेश मंत्री अजीत मांडन सहित कई पूर्व अध्यक्षगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(Visited 18 times, 1 visits today)