उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात

Listen to this article

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर में कार्यकर्ताओं के बीच सुना ‘मन की बात’ कार्यक्रम जयपुर- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज विद्याधर नगर विधानसभा में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना।विद्याधर नगर के सेक्टर 2 में आयोजित इस कार्यक्रम में दिया कुमारी ने कहा कि आगामी 3 अक्टूबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 10 वर्ष पूरे होने वाले हैं जो सभी कार्यकर्ताओं के लिए एक गर्व का विषय है। उन्होंने मन की बात कार्यक्रम की इस लंबी यात्रा में भाग लेने के लिए देशवासियों को शुभकामनाएँ दी। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विचारों ने समाज सेवा, जनहित और देश के विकास के लिए नई ऊर्जा और मार्गदर्शन प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने हम सभी को राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारियों की याद दिलाई और समाज के उत्थान के लिए एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा दी है।

(Visited 22 times, 1 visits today)