जयपुर 26 नवंबर 2023 झोटवाड़ा क्षेत्र के प्रमुख आस्था स्थल श्री मुकुट माधव मंदिर ,श्याम नगर मोक्षधाम के पास ,बैनाड़ रोड परिसर में कार्तिक मास के शुभ अवसर पर 56 भोग की झांकी सजाई गई श्री मुकुट माधव सेवा समिति अध्यक्ष एडवोकेट सूबेदार भवानी सिंह जोधा ने बताया की मातृशक्ति सहित उपस्थित श्रद्धालुओ ने भक्ति भाव से भजन कीर्तन कर प्रभु को रिझाया ।उत्सव को सफल बनाने में श्री मुकुट माधव महिला सेवा मंडली का सक्रिय सहयोग रहा। समिति संरक्षक नानक राम थावानी ने बताया कि विद्वान पंडित ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसादी भक्त जनों को वितरित की।
(Visited 31 times, 1 visits today)