कल्चर डायरीज का यह तीसरा एपिसोड होगा

Listen to this article

कल्चरल डायरीः एपीसोड-3
अल्बर्ट हॉल पर आज होंगी पद दंग, रिम भवाई व कथक की प्रस्तुतियां जयपुर, 26 दिसम्बर।
पर्यटन विभाग की ओर से अल्बर्ट हॉल पर 27-28 दिसम्बर को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। कल्चरल डायरीज का यह तीसरा एपीसोड होगा। शुक्रवार को अल्बर्ट हॉल पर पर्यटन विभाग की पाक्षिक सांस्कृतिक संध्या कल्चरल डायरीज के तहत दो दिनों तक अल्बर्ट हॉल पर जयपुर के प्रभुलाल मीणा एवं साथियों द्वारा पद दंगल, अलवर के बन्ने सिंह एवं दल द्वारा रिम भवाई व कथक गुरू संगीता सिंघल के निर्देशन में कथक, लोक नृत्य एवं फ्यूजन आदि की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
उल्लेखनीय है राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर राजस्थान पर्यटन विभाग ने लोक कलाकारों को मंच देने और उनकी कला को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए कल्चरल डायरीज नामक सांस्कृतिक श्रृंखला शुरू की है। हर पखवाड़े आयोजित होने वाली इस श्रृंखला का उद्देश्य राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजना और उसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।

(Visited 22 times, 1 visits today)