कांग्रेस के लोगों को बड़ा दर्द होता है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Listen to this article

कांग्रेस के लोगों से मैं बात करता हूं तो उन्हें बड़ा दर्द होता है और दर्द भी ऐसा होता है कि मुझसे कहते हैं कि मुख्यमंत्री तो मंदिर जाते हैं, क्या मैं मेरे आस्था केंद्रों पर नहीं जाऊं। आप अपनी मानसिकता को बदलिए।मालेगांव में जो आज फैसला आया है। कांग्रेस ने हमेशा वोटबैंक की, तुष्टिकरण की राजनीति की है। उन्होंने हिंदू टेरर जैसा अपमानजनक झूठ फैलाया था, निर्दोष साधु संतों और समाज गरिमा को निशाना बनाया था।मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हाल ही में हमारे गृह मंत्री ने कहा था कि हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता, क्योंकि ये हमारे संस्कार में है। हमारे विचार में है।हम तो वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ चलते हैं। हम तो चलते हैं, तो देखते हैं कि कहीं पैर के नीचे चींटी तो नहीं आ गई। हम तो इस तरह के संस्कार के लोग हैं। आप किस तरह की बात करते हैं।लेकिन कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण के आधार पर बात की।

(Visited 29 times, 1 visits today)