अहिल्याबाई की जयंती धूमधाम से मनाई

Listen to this article

देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती सिविल लाइंस में धूमधाम से हुआ लोकमाता अहिल्याबाई उद्यान और 8 फीट ऊंची प्रतिमा लोकार्पण सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में गोपाल शर्मा और महापौर कुसुम यादव ने किया प्रतिमा का अनावरण संत रविदास जन्मस्थली वाराणसी के महंत आचार्य भारत भूषण दास महाराज के सान्निध्य में निकली कलश यात्रा, सैकड़ों महिलाओं ने धारण किए मंगल कलश, रथ और बग्घियों में सवार रहे संत वृंद 40 वर्ष पुरानी पार्क की मांग, भाजपा सरकार ने की अहिल्याबाई उद्यान से की पूरी, लोगों ने लड्डुओं से तौलकर विधायक गोपाल शर्मा और मेयर कुसुम यादव को दिया धन्यवाद

(Visited 10 times, 1 visits today)