सिविल लाइंस को मिनी पाकिस्तान नहीं बनने दूंगा। गोपाल शर्मा

Listen to this article

यहां मोदी जी का विकास और योगी जी का बुल्डोजर साथ-साथ चलेगा : गोपाल शर्मा, भाजपा प्रत्याशी सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में अब मोदी का विकास और योगी का बुल्डोजर साथ-साथ चलेंगे: गोपाल शर्मा, भाजपा प्रत्याशी हम होंगे कामयाब क्योंकि जनता का है साथ, मन में है विश्वास, सिविल लाइंस रचेगा इस बार नया इतिहास: डॉ गोपाल शर्मा राजस्थान विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों ने जबरदस्त मेहनत के साथ अपनी पूरी ताकत प्रचार प्रसार में झौंक रखी है। सिविल लाइंस से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा से इस दौरान हमारे संवाददाता ने खास बातचीत की। सवाल 1. आप कह रहे हैं कि सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में अब मोदी का विकास और योगी का बुल्डोजर साथ साथ चलेंगे, ऐसा क्यों? जवाब- क्षेत्र में जिस तरह से गुंडागर्दी, अराजकता, भय, आतंक, महिलाओं में असुरक्षा का माहौल है, उससे लगता है कि हिस्ट्रीशीटर्स और समाज कंटकों का तुरंत इलाज करना जरूरी है। हाल में एक मुस्लिम युवक ने कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में वाल्मीकी समाज के युवक को जिस तरह से पीटा वो इसका ताजा उदाहरण है। मैं ऐसे गुंडातत्वों को साफ शब्दों में चेतावनी देना चाहता हूं कि अगले चंद घंटों में सुधर जाएं नहीं तो अपराधियों पर योगी का बुल्डोजर अब सिविल लाइंस क्षेत्र में चलेगा, बिना किसी भय के, बिना किसी दबाव के एक्शन लिया जाएगा। ताकि भयमुक्त वातावरण होगा तो योगी जी के बुल्डोजर के साथ साथ मोदी जी के विकास की गंगा भी इस क्षेत्र में बहेगी। सवाल 2. क्या आप सिर्फ सनातन, हिंदु, भगवा, राष्ट्रवाद के मुद्दों पर ही चुनाव मैदान में हैं? जवाब- हम सनातन धर्म, हिंदुओं की सुरक्षा, राष्ट्रवाद और विकास के मुद्दों पर चुनाव मैदान में हैं इसमें कोई शक नहीं। देश का जब नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करेगा तभी विकास का महत्व होगा। इसलिए क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, ट्रेफिक जाम आदि से जुड़ी कोई भी समस्या हो तुरंत समाधान किया जाएगा। हम तो राज्य सरकार बनते ही तुरंत पेट्रोल डीजल के दाम भी कम करवाएंगे। कांग्रेस की गारंटियों वाले विकास की बात छोड़ों उनके नेता शादी के वक्त लिए गए सात फेरों के वचन की पालना ही नहीं कर पा रहे तो किस आधार पर वो गारंटियां दे रहे हैं। यह स्टाम्प पर लिखकर दे दें तो भी जनता इन पर विश्वास नहीं करती।सवाल 3. आप बोल रहे हैं कि पिछले पांच साल में सिविल लाइंस में मिनी पाकिस्तान जैसे हालात बन गए हैं।जवाब- सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र को पिछले पांच सालों कांग्रेस नेताओं ने मिनी पाकिस्तान बना कर रख दिया है लेकिन हम सिविल लाइंस को मिनी पाकिस्तान नहीं बनने देंगे। ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोगों ने आतंक मचा रखा है, हिंदुओं के मंदिरों पर कब्जे किए जा रहे हैं, अवैध हथियार, मादक प्रदार्थों का व्यापार फल फूल रहा है, महिलाओं पर अत्याचार बढ रहे हैं। इसलिए ही मैं बार बार कह रहा हूं कि भाजपा जीतते ही हिंदुओं के संरक्षण के लिए हर ठोस कदम उठाएगी। हसनपुरा क्षेत्र के जो मुस्लिम परिवार के बच्चे कुछ नेताओं के बहकावे में आकर गलत राह पर चले गए, उनकी घर वापसी के साथ उनको मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेंगे ताकि वो भी भगवान श्री राम के बताए आदर्श मार्ग पर चलें और उनके शिक्षा, रोजी, रोटी के स्थाई समाधान की व्यवस्था हो सके। वो अपने माता पिता का एक आर्दश बच्चा बनकर उनका सपना पूरा कर सके और मोदी जी के इस राष्ट्र के निर्माण में, हिंदुस्तान की रक्षा में अपना योगदान दे सके। सवाल 4- आप खुद को राम भक्त बता रहे हैं और कांग्रेस प्रत्याशी खुद का राम का वंशज, कौन जीतेगा?जवाब-कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास पर खुलेआम लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं। लोगों को उनके लोग डरा और धमका रहे हैं कि गोपाल शर्मा के झंडे नहीं लगाओगे, लोगों से गुंडों के गिरोह मारपीट कर रहे हैं। मतदाताओं को डराया, धमकाया जा रहा है।
वो भले ही खुद को राम का वंशज बता रहे हैं लेकिन उनकी हरकतें रावण से कम नहीं। एक बार जरा उनको बोलना वो यह पता कर लें कि भगवान राम के बताए आदर्श मार्ग को छोडकर अनैतिक मार्ग पर चलने पर कौनसी धाराएं लगती हैं।सवाल 5- आपने शास्त्री नगर थाने का घेराव क्यों किया, और इस घटना पर आप आक्रोशित क्यों हैं जवाब-जहां जहां भी किसी गरीब, पिछड़े, दलित, शोषित, जरूरतमंद व्यक्ति को मेरी जरूरत होगी मैं वहां मौजूद रहूंगा। अपने पत्रकारिता केे कई दशकों के करियर में भी मैंने हमेशा लोगों को न्याय दिलवाने के लिए अपनी कलम चलाई है। ऐसे में शास्त्रीनगर थाना इलाके में जिस तरह से राजनीतिक संरक्षण प्राप्त एक समुदाय विशेष के दबंग लोगों ने वाल्मीकी समाज के गरीब सफाई कर्मी को पीटा उसके साथ ऐसी घड़ी में खड़े रहना मेरा कर्तव्य था। क्योंकि पीडित और उसके परिवार की सुनवाई थाने में नहीं हो रही थी। इसलिए थाने का घेराव कर धरना दिया और आरोपी को गिरफ्तार भी करवाया। सवाल 6- धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण और कब्जों को लेकर भी आप अपनी सभाओं में लगातार मुखर हो कर बोल रहे हैं। जवाब- जहां जहां भी मेरे देश के लोगों की धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचेगी या कोई चोट पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगी। पिछले कुछ सालों में जिस तरह से धार्मिक स्थलों पर माफिया टाइप लोग अतिक्रमण कर रहे हैं, वो ठीक नहीं। खासकर हिंदु मंदिरों पर, जिससे ऐसा लगता है जैसे यहां बाबर और औरंगजेब का राज चल रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धार्मिक स्थलों के विकास के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा। सवाल 7- आपको चुनाव परिणामों पर क्या राय है और जनता से क्या अपील है? जवाब- लोकंतत्र में वोट का काफी महत्व है। जनता ने तय कर लिया है कि किसी भी सूरत में भाजपा की विजयी बनाना है। 3 दिसंबर को देख लेना पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की राजस्थान में एक तरफा जीत होगी। मेरी लोगों से यही अपील है कि भारत राम लला का स्थान है या बाबर और औरंगजेब का, आप खुद तय कर लें। आपको इस देश में राम लला का शासन चाहिए या बाबर और औरंगजेब का। कांग्रेसी वही लोग हैं जो हमास और पाकिस्तान का समर्थन करते हैं। क्योंकि भाजपा ना होती तो आज अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनता, कश्मीर से धारा 370 नहीं हटती, देश में आतंकी हमलों पर लगाम नहीं कसी जा सकती थी। मोदी महिलाओं की राजनीति में भागीदारी और उनके विकास के लिए कई ठोस कदम उठा चुके हैं। देश की तरफ दुनिया का कोई देश आंख उठाकर नहीं देख सकता। बल्कि हर कोई भारत जैसी महाशक्ति का दोस्त बनना चाहता है।सवाल 8- प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहते हैं कि कौन गोपाल शर्मा, ऐसे में आपका क्या कहना है? जवाब:- प्रताप सिंह खाचरियावास अगर यह बात कहते हैं की कौन गोपाल शर्मा तो वह सरासर झूठ बोलते हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें वह फोटो दिखाऊँ कि जिसमें वह मेरे साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं प्रताप सिंह जब नवी दसवीं में पढ़ते थे तब से मैं उन्हें जानता हूं। उनके पिता को मैं चाचा जी कहकर पुकारता हूं और उनकी माता जी को चाची जी। ऐसे में केवल राजनीति के चलते यह कहना कि कौन गोपाल शर्मा यह कहकर वे सरासर झूठ बोल रहे हैं। हां यह बात जरूर है कि जो अपने ताऊजी पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के ही सगे नहीं हुए वे भले जनता के क्या सगे होंगे, उन्होंने यह बात करके स्पष्ट कर दिया है।

(Visited 41 times, 1 visits today)