सिंधी संस्थान ने रखा एक वर्ष लेखा जोखा सिंधी समाज के समक्ष।

Listen to this article

चेटीचंड सिंधी मेला समिति ने रखा अपना लेखा जोखा
जयपुर सिंधी समाज की बड़ी संस्थान चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर के अध्यक्ष छमल दास नवलानी ने सिंधी समाज के गणमान्य लोगों एवं मुखी जन के समक्ष रखा अपने कार्यकाल 1 वर्ष का संपूर्ण लेखा जोखा। आपको बता दें कि यह लेखा-जोखा 2023 का है जिसे बाकायदा सि ऐ के द्वारा ऑडिट कर समस्त सिंधी समाज के समक्ष अध्यक्ष महोदय द्वारा पेश किया गया। समस्त सिंधी समाज ने छबल दास नवलानी को अच्छे कार्यकाल के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर सिंधी समाज के भूतपूर्व चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर के कई अध्यक्ष एवं सिंधी समाज के कहीं गणमान्य लोग रहे उपस्थित। इस मौके पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खेतानी भी रहे मौजूद वह भी जल्द सिंधी समाज के समक्ष पिछले तीन वर्ष का लेखा-जोखा जल्द ही समाज के समक्ष रखेंगे एवं साथ ही पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महानगर जयपुर की चुनाव की भी घोषणा करेंगे।

(Visited 71 times, 1 visits today)