छबल दास नवलानी अध्यक्ष चुने गए चेटीचंड सिंधी मेला समिति, महानगर जयपुर के अध्यक्ष पद वर्ष 2023 के चुनाव में छबल दास नवलानी को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। सिंधी कालोनी, राजा पार्क स्थित सर्वानंद पार्क के साईं बाबा मंदिर में मतदान संपन्न हुआ। सिंधी समाज के इस चुनाव में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।सिंधी समाज की प्रमुख पंचायतों और संस्थाओं के मुखियाओं और प्रधानों ने अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया। मुख्य चुनाव अधिकारी द्वय विजय मामनानी एडवोकेट और हरीश असरानी ने बताया कि छबल दास नवलानी 333 मत प्राप्त कर विजयी रहे। उन्होंने अशोक कुमार हरलानी को 125 मतों के अंतर से हराया। अशोक कुमार हरलानी को 208 मत, भारती जानयानी को 29 मत प्राप्त हुए। 2 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना और 4 मत निरस्त घोषित किए गए। कुल 800 मतदाताओं में से 576 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मतदान 72 प्रतिशत रहा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव समिति ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। चुनाव समिति में विजय मामनानी एडवोकेट और हरीश असरानी ने मुख्य चुनाव अधिकारी के रुप में कार्य किया।चुनाव संचालक तुलसी संगतानी रहे । अजय शिवनानी ,किशन छतानी,इंद्र ज्ञानानी,प्रिया ज्ञानानी,राम करनानी एडवोकेट,दिलीप आसनानी, पदमा हेमनानी ,अशोक खानचंदानी,अशोक चंचलानी ,गीता वासवानी,रोमा चांदवानी ,राधाकृष्ण सावलानी , वी. सामतानी ,घनश्याम रायसिंघानी ,चंद्रप्रकाश ,शंकर आसनानी, जीतू माखीजा ,पुरषोत्तम गुलवानी ,सुरेश लालवानी ने सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दीं। नव निर्वाचित अध्यक्ष छबल दास नवलानी ने जीत के पश्चात मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह समाज बंधुओं की जीत है और वो सभी को साथ लेकर आगामी चेटीचंड का मेला उत्साह के साथ मनाएंगे ।
छबलदास नवलानी हुए विजयई, चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर
(Visited 117 times, 1 visits today)