ज्वैलर व्यवसायी की घर से 50 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार उदयपुर 31 दिसंबर। करीब 5 महीने पहले सनवाड़ निवासी ज्वैलर व्यवसायी के घर हुई 50 लाख रुपए के जेवरातो की चोरी के मामले में थाना फतहनगर पुलिस द्वारा आरोपी राहुल पुत्र पन्नालाल निवासी कंजर बस्ती दूधी तलाई विजयपुर जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 7 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए गए हैं। बाकी बचे जेवरातों की बरामदगी के लिए पुलिस गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। एसपी विकास शर्मा ने बताया सनवाड़ निवासी ज्वैलर व्यवसायी गोपाल ने 18 अगस्त को थाना फतहनगर पर चोरी के संबंध में एक रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि बीती रात अज्ञात चोर उसके घर में रखे हुए सोने एवं चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। चोरी हुए जेवरातों की कीमत करीब 50 लाख रुपये थी। इसी दिन उनके पड़ोसी रामेश्वर सुथार के मकान में भी चोरी हुई थी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते एसपी विकास शर्मा द्वारा घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला व सीओ कैलाश कंवर के सुपरविजन एवं थानाधिकारी उदय सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में टीम गठित की। गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से मामले का खुलासा कर आरोपी राहुल को 7 लाख रुपये के जेवरात समेत गिरफ्तार किया गया है।
पचास लाख के जेवर चोरी करने वाला गिरफ्तार
(Visited 17 times, 1 visits today)