चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुलाकात जयपुर, 11 जनवरी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को होटल लीला में चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने, तकनीकी क्षेत्र में नवाचार कर रोजगार सृजित करने, औद्योगिक विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर श्री पेट्र फियाला से चर्चा की।इस दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार सहित चेक गणराज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
(Visited 6 times, 1 visits today)