श्री अमरापुर दरबार में अक्षत वितरण एवं राम नाम की महिमा का गुणगान होगा कल।

Listen to this article

अक्षत वितरण एवं राम नाम महिमा गुणगान कार्यक्रम जयपुर। आस्था के केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में शनिवार 13 जनवरी को प्रातः काल और सांय काल की मधुर वेला में अयोध्या से आए पीले अक्षत (चावल) वितरित किए जाएंगे।अयोध्या से आए यह पीले अक्षत हम सभी के लिए निमंत्रण है , इस हर्षित वेला में सनातनी होने का गर्व महसूस करते हुए पीले अक्षत्र को ‌ सह हर्ष स्वीकार करते हुए अपने मस्तक पर लगाएं एवं मंदिर में प्रभु के समक्ष समर्पित करें ।हम सभी सनातनियों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि काफी लंबे समय के बाद 22 जनवरी, 2024 को भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या धाम में रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है‌, जो की हम सभी के लिए गर्व का विषय है। श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पीले अक्षत संत महात्माओं को दिए गए हैं, जिसका वितरण शनिवार को होगा । इससे पूर्व राम मंदिर निर्माण में भी पावन तीर्थ अमरपुर स्थान की रज अयोध्या भेजी गई थी ।कार्यक्रम में संत मोनूराम राम महाराज, स्वामी मनोहर लाल महाराज, संत नवीन , संत गुरुदास , संत जीतूराम, संत हरीश जी, कुमार विधानी, बी डी टेकवानी, गोरधन असनानी, कुमार चांदनानी, मुरली जेठानी, प्रदीप मालिक, राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहेंगे।

(Visited 57 times, 1 visits today)