श्री अमरापुर स्थान जयपुर चौथ महोत्सव पर होगा ब्रह्म दर्शनी का पाठ 56 व्यंजन थाल का लगेगा भोग श्री मंदिर, समाधि स्थल का होगा ऋतु पुष्पों से श्रृंगार जयपुर। आस्था के अटूट केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में कल 8 अक्टू मंगलवार को आचार्य सतगुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज का मासिक जन्म दिवस (चौथ महोत्सव) श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा।
प्रातः काल नित्य नियम प्रार्थना के पश्चात संतो द्वारा भजन, संकीर्तन, सत्संग कर गुरु महाराज की आराधना kiv जाएगी।
सायं काल के समय संत महात्माओं द्वारा “ब्रह्म दर्शनी” का पाठ , सतनाम साक्षी 108 महामंत्र के जाप के पश्चात आचार्य श्री के समक्ष 56 व्यंजन के थाल का भोग लगा आरती की जाएगी।
संत श्री मोहन लाल जी महाराज ने बताया कि ब्रह्मदर्शनी आचार्य सतगुरू स्वामी टेंऊराम जी महाराज द्वारा रचित “श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ” साहिब का भाग है । ब्रह्म दर्शनी साक्षात ब्रह्मा का दर्शन करवाती है एवं इसके नित्य नियम पाठ को करने से जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। चौथमहापर्व श्री अमरापुर स्थान पर प्रातः काल से ही जयपुर सहित आसपास सीकर, खेरथल, अलवर, अजमेर, निवाई चोमू आदि क्षेत्र से प्रेमी श्रद्धालु दर्शन दीदार को आते हैं एवं मनवांछित फल प्राप्त करते हैं !
चौथ महोत्सव पर छप्पन व्यंजन थाल का लगेगा भोग
(Visited 25 times, 1 visits today)