भ्रष्ट अधिकारी एवं प्रशासन की मिलीभगत से हुई है दुर्घटना। प्रताप सिंह खाचरियावास

Listen to this article

टोल कंपनीयो और एन एच ए आई के भ्रष्टाचार, और प्रशासन की मिली भगत से हुई दुर्घटना: खाचरियावास केंद्र और राज्य सरकार के भ्रष्ट तंत्र के लिए नैतिकता के आधार पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस्तीफा दे!जयपुर 22 दिसंबर कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि भांकरोटा में एक्सीडेंट के बाद में अग्निकांड में 13 लोगों की मौत के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार का भ्रष्ट तंत्र जिम्मेदार है, (एन एच ए आई) देश का सबसे भ्रष्ट विभाग है प्रशासन की मिलीभगत भ्रष्ट टोल नीति के कारण राजधानी जयपुर के भांकरोटा में दुर्घटना हुई, बेवजह कट खोल दिया गया आज तक हजारों करोड़ का टोल वसूल कर चुकी कंपनी ने जयपुर से अजमेर हाईवे का काम पूरा नहीं किया जबकि शर्तों के मुताबिक जितना पैसा वसूल करना था उससे ज्यादा तो टोल कंपनी वसूल कर चुकी है लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मेहरबानी से टोल कंपनियों को पूरी छूट दी गई है, टेंडर की शर्तों के अनुसार (एन एच ए आई) के अधिकारी टोल कंपनी के मालिक और जिला प्रशासन के लोग पूरी तरह से इस भयंकर एक्सीडेंट के लिए जिम्मेदार है, सबसे ज्यादा जिम्मेदारी टोल कंपनी की है हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों की है इन्हें तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करना चाहिए, रोजाना सैकड़ो दुर्घटनाएं पूरे देश में टोल कंपनियों की भ्रष्ट कार्यप्रणाली के तक कारण हो रही है देश में 80% रोड एक्सीडेंट हाईवे पर होते हैं और इन हाईवे पर टोल कंपनियां मनमानी पैसे वसूल करती है, लेकिन शर्तों के अनुसार सभी जगह पुलिया अच्छी सड़क, अस्पताल एंबुलेंस सुरक्षा की व्यवस्था नहीं करती, हाईवे पर चलने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा सहायता मुआवजा देना टोल कंपनी की कानूनी जिम्मेदारी है, इस दुर्घटना में जो लोग जलकर मर गए, उन्हें केंद्र सरकार टोल कंपनी से तुरंत प्रति व्यक्ति एक करोड रुपए और केंद्र सरकार और राज्य सरकार एक व्यक्ति को नौकरी की व्यवस्था करें और टोल कंपनी के ऊपर जुर्माना करके जिम्मेदार अधिकारियों और कंपनी मालिकों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, आज भी टोल कंपनी के लोगों ने कोई सबक नहीं लिया है जहां एक्सीडेंट हुआ वहां पर पहले वाली व्यवस्था ही चल रही है कोई पुलिस अधिकारी नहीं लगाए गए हैं कोई प्राइवेट आदमी नहीं लगाए गए कट बंद नहीं किया गया है ऐसे में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जानी चाहिए मात्र मुख्यमंत्री के वहां दौरा कर लेने से हाईवे ठीक नहीं होगा सरकार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है मुख्यमंत्री के दौरा करने के बावजूद वहां पर जो रोड टूटी थी वह अभी भी टूटी पड़ी है एक ईंट भी आगे पीछे नहीं हुई है इससे पता चलता है कि राज्य सरकार का कोई इकबाल नहीं है खाचरियावास ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 2014 में हेलीकॉप्टर से जयपुर दिल्ली हाईवे का दौरा करके 6 महीने में उसे ठीक करने की बात कही थी आज तक वह हाईवे नहीं सुधरा नितिन गडकरी ज्ञान और विज्ञान की बातें करते हैं लेकिन काम की बात नहीं करते उनके विभाग में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है गडकरी जी तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें भ्रष्टाचार के ऊपर जवाब दे तुरंत सहायता करके नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे क्योंकि देश का एक भी हाईवे भ्रष्टाचार के कारण आज तक पूरी तरह से टेंडर की शर्तों के अनुसार सुरक्षित नहीं हो पाया है!

(Visited 14 times, 1 visits today)