जनता के समर्थन से बारी मतों से होगी विजय। कागजी

Listen to this article

कागजी का जनसंपर्क अभियान जारी जयपुर। किशनपोल विधानसभा में बुधवार को कांगजी ने नॉन स्टॉप आठ घंटे तक जनसंपर्क किया। सुबह सात बजे से कागजी ने वार्ड 69 में भिंडो का रास्ता,57 में धूलकोट,यज्ञशाला की बावड़ी वार्ड 63 में बापू कॉलोनी, बरकत कॉलोनी में, वार्ड 60 व 64 में माणक चौक खंदा,ख्वास जी का रास्ता,सुभाष चौक पानों का दरीबा में जनसंपर्क किया। कागजी का इस दौरान स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और इस बार रिकॉर्ड मतों से जिताकर फिर विधानसभा भेजने का वादा किया। कोली मोहल्ला में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार ने हर तबके के लिए योजनाएं लांच की है,जिसका सभी परिवारों का फायदा मिल रहा है। अब सरकार ने सात नई गारंटी योजना और लांच की है,ऐसे में हमें फिर एक बार सरकार बनानी है। अब कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है।

(Visited 4 times, 1 visits today)