आदर्श नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ने गौ—माता की हत्या में प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी पर लगाया आरोप गौ—माता की हत्या, सनातन धर्म और संस्कृति पर चोट, सहन नहीं करेगा राजस्थान:—आचार्य बाल मुकुंदाचार्य आदर्श नगर, हवामहल और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में हिन्दू कर गए पलायन, लव जिहाद और मंदिर को किया जा रहा है नष्ट: आचार्य बाल मुकुंदाचार्य जयपुर, 10 नवंबर, 2023।आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर ने चुनाव कार्यालय पर तीन गायों की मौत को हत्या बताते हुए इसकी जांच की मांग की है। इसके लिए रवि नैय्यर ने मोतीडूंगरी पुलिस थाने में परिवाद भी दिया है। उन्होंने आज भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर पर प्रेसवार्ता कर इस पूरे घटनाक्रम के लिए प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी को इसका जिम्मेदार बताया है। वहीं हवामहल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुन्दाचार्य ने राजधानी में हिंदूओं के पलायन और मंदिरों पर कब्जे का आरोप लगाया है। रवि नैय्यर ने कहा कि उनके कार्यालय पर गौमाता की हत्या कर प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश की गई, साथ ही सनातनियों की आस्था पर आघात किया गया। उन्होंने कहा कि प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी ने मेरे प्रधान चुनाव कार्यालय में रहने वाली तीन गौ माताओं की हत्या करवाई है। बीती रात 1 बजे जब वे प्रधान कार्यालय से घर गए उस दौरान तीनों गौ माता पूरी तरह स्वस्थ थी लेकिन सुबह 6 से 8 बजे के बीच वे गौमाता की सेवा के लिए वहां पहुंचे तो तीनों गौमाता बेहोश मिली। इस पर तुरन्त पशु चिकित्सक को बुलाया गया तो उन्होंने बताया कि ये तीनों गौ माताएं मर चुकी है। यह सुनकर रवि नैय्यर ने अन्न जल त्याग दिया और चुनाव प्रचार भी नहीं किया। रवि नैय्यर ने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह चुनावी माहौल बिगाडने की सुनियोजित साजिश है, इससे पहले भी दूसरे प्रमुख दल के प्रत्याशी ने उनके उपर हमला करवाया था, हॉर्डिंग्स फाड़ दिए लेकिन सौहार्दपूर्ण चुनावों के लिए कभी विरोध नहीं किया। लेकिन आज जो तीन गौ माताओं की हत्या हुई, यह सामान्य नहीं है। इसके पीछे साजिश है। इस मामले की जांच की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा। जनता इस पाप का बदला 25 नवंबर को मतदान के दिन लेगी। सरकार आने के बाद इस मामले की जांच होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। नय्यर ने कहा कि एक समुदाय विशेष के लोगों के साथ सड़क हादसा हो जाता है। उस परिवार को कांग्रेस सरकार ने 2 करोड़ रुपए की सहायता दी, लेकिन कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में हजारों बेगुनाह लोग मारे गए, उन्हें मुआवजा तो दूर कोई आर्थिक सहायता तक नहीं दी गई।
इस दौरान हवामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि आदर्श नगर विधानसभा के प्रत्याशी के कार्यालय में गो हत्या निंदनीय कृत्य है। उन्होंनें कहा कि राजधानी के आदर्श नगर, हवामहल और किशनपोल विधानसभा क्षेत्रों में हजारों की संख्या में हिन्दू पलायन कर रहे हैं, पूरा परकोटा खाली हो गया। लव जिहाद और सनातनी संस्कृति को नष्ट करने के लगातार प्रयास किए जा रहे है। चाहे वो आदर्श नगर से 300 साल पुराने शिव मंदिर को खंडित करने का मामला हो या फिर रामगंज स्थित नाथ जी की बगीची की जमीन पर कब्जा करने का मामला हो। समुदाय विशेष के लोगों द्वारा सनातनियों पर हमला किया जा रहा है और प्रशासन इन पर कार्रवाई करने की बजाय सहयोग करने में लगा हुआ है। जब साधु संत इस मामले का विरोध करते है तो हमारे खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कर लिया जाता है। भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगाया जाता है जबकि हम सेवा में लगे हुए हैंं।बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि शहर के परकोटे से 27 मकान एक के बाद एक कर खाली कर दिए गए। सनातन धर्म के लोगों को मजबूर कर दिया गया। उनकी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही है, उनकी दहलीज पर गंदगी फेंकी जा रही है। ऐसे में सनातन धर्म के लोग मकान बेचे कर जा रहे है। इनके यहां मैं एक, मेरी चार और मेरे 36 बच्चों की थीम पर कार्य किया जा रहा है। हम प्रधानमंत्री मोदी की नीति पर कार्य कर रहे है। सबका साथ और सबका विकास नीति पर कार्य कर रहे है, लेकिन सनातनी लोगों के साथ रहकर उनकी धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाना सहन नहीं किया जाएगा। यहां गंगा—जमुनी संस्कृति के दावे करने वालों को बता दें कि गंगा भी हमारी है और जमुनी भी हमारी है। बाल मुकुंदाचार्य ने कहा कि इनकों शिक्षा देने की आवश्यकता है और मुख्य धारा से जोड़ने की आवश्यकता है। नौकरी में आगे लाने की आवश्यकता है। लेकिन मदरसो की आवश्यकता क्यों है ? एक बगीची की जमीन पर स्टे होने के बावजूद मदरसा बनाया जा रहा है, और सरकार उस पर कोई एक्शन नहीं ले रही। सरकार के कर्मचारी भी सनातनियों की सुनवाई नहीं कर रहे है। कांग्रेस सरकार के राज में जो हो रहा है वह सबके सामने है। इन लोगों को सरकार का सरंक्षण प्राप्त है। इनके विधायक का हिन्दू महिला से विवाह का मामला सबके सामने है, इनका चरित्र सबको पता है और इनके मर्दों वाला प्रदेश बताने वाले मंत्रियों की नीयत सबके सामने है।
गो हत्या का लगाया आरोप रवि नैयर
(Visited 10 times, 1 visits today)