राष्ट्रवादी विचारधारा को मिलेगी मजबूती। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Listen to this article

मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने की मुलाकात मदन राठौड़ के नेतृत्व में राष्ट्रवादी विचारधारा को मिलेगी मजबूती मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जयपुर, 22 फरवरी 2025। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए श्री मदन राठौड ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने श्री राठौड़ को पुष्प-गुच्छ भेंट कर पुनः प्रदेशाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी और सम्मान के रूप में दुपट्टा ओढ़ाया एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेशाध्यक्ष श्री मदन राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा संगठन और अधिक विस्तार लेगा। साथ ही, श्री राठौड़ के कुशल नेतृत्व में पूरे जोश और उमंग के साथ प्रदेश में राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूती मिलेगी।मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की इस मुलाकात के अवसर पर संसदीय कार्यमंत्री श्री जोगाराम पटेल एवं गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम भी उपस्थित रहे।

(Visited 4 times, 1 visits today)