श्री गणेश जी महाराज को दिया निमंत्रण।

Listen to this article

श्री झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी राजा पार्क जयपुर में 1 जून 2024 से सतगुरु स्वामी टेंऊंराम महाराज चालीसा, 14 जुलाई 2024 से श्रीझूलेलाल चालीसा एवं 12 अगस्त 2024 से सोलह सोमवार व्रत कथा का शुभारंभ किए जाने से ।पूर्व श्री गणेशजी, मोती डूंगरी में निमंत्रण देने हेतु पंडितजी के सानिध्य में मातृशक्ति, सेवादारी व भक्तजन अर्जी लेकर पहुंचे एवम श्री गणेश जी महराज का गुणगान गाकर विभिन्न उत्सतिया प्रस्तुत कर कार्य की शुरुआत निर्विघ्न कर आगे सम्पन कराने का अर्ज किया। गणेशजी मंदिर स्थित पंचमुखी हनुमानजी, मातारानी व शिवजी मंदिर में भी अरदास की।अध्यक्ष शंकर आसनानी के अनुसार 28 जुलाई को मातृ पिता दिवस पर वरिष्ठजनो का सम्मान किया जायेगा। आज रविवार 25 मई को श्री वासुदेव खेमनानी, नारायणदास बालानी, चंद्र प्रकाश गुरबाणी, प्रकाश टहलानी, नारायण दास हीरानंदानी आकाश धमेजा, रमेश पुरस्वानी, किशनचन्द तनवानी मातृशक्ति प्रमुख श्रीमती प्रिया नानकानी, हेमा मशानी ऋतु परमाणी, दिव्या धमेंजा, भावना तनवानी लक्ष्मी जैसवानी, रिया तनवानी, लक्ष्मीमोनिका चेतवानी, मीरा पुसवानी, पुष्पा गुरबानी,राधा नानकानी, राधा मूलचंदानी, चंदा ननकानी, जमुना ननकानी सुनीता शर्मा,आशा, रजनी, मंजू चदवानी, नानकी पुरसवानी, आशा छतवानी, पुष्पा सिंधु गीता भगवानी सहित अनेकों भक्तो ने मिलकर श्रीगणेशजी को सामूहिक अर्जी लगाई।

(Visited 175 times, 1 visits today)