हवामहल विधानसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी बाल मुकुंद आचार्य ने आज गुरुनानक कालोनी में सिन्धी समाज के पंचायत एवं संगठन अध्यक्षों के साथ चुनाव पुर्व मुलाकात की। इस अवसर पर बाल मुकुंद आचार्य को माला एवं शाल पहनाकर स्वागत किया गया और साफ़ा पहना कर सम्मानित किया गया।सिन्धी समाज की पंचायत अध्यक्षों ने भी माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में श्री बाल मुकुंद आचार्य को मत एवं समर्थन देने और आचार्य जी को हवामहल सीट पर अधिक से अधिक वोटों से जीता कर भेजने की अपील की गई।बाल मुकुंद आचार्य ने इस अवसर पर कहा कि सिन्धी समाज पुरुषार्थी समाज है और अपने दम पर उन्नति-प्रगति करता आया है। राजनैतिक पार्टियों ने सिन्धी समाज का केवल इस्तेमाल किया गया है लेकिन अब यह ट्रेंड नहीं चलेगा। अब मैं स्वयं एवं भाजपा, सिन्धी समाज की हर समस्याओं को निपटाने में साथ देंगे। सिन्धी समाज को अपनी समस्याएं लेकर दर दर भटकना नहीं पड़ेगा। हम सिन्धी समाज की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए ओन द स्पॉट समाधान करेंगे। समाज के सभी मतदाताओं को 25 नवम्बर को 100% मतदान करने की अपील की गई।आप सभी से भी निवेदन है कि अपने सभी व्यक्तिगत कार्यों से समय निकालकर मतदान अवश्य करें। इस अवसर पर मोहन रामरखानी, अर्जुन मेहरचन्दानी, श्याम कर्मचंदानी, कमल राजवानी, अमर गुरबाणी, माणक शर्माजी, राजेन्द्र शर्मा, मानसिंह थांवर दास रामरखानी, नरेंद्र आसवानी, गुरमुख दास पमनानी, जीवन भाई साहब, घनश्याम जी, भगवान दास थावानी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थित रहें।
बालमुकुंद आचार्य को सिंधी समाज का भरपूर समर्थन।
(Visited 556 times, 1 visits today)