बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ किया जनसंपर्क। संजय बियानी आप पार्टी

Listen to this article

विशाल वाहन रैली के साथ जन आर्शीवाद यात्रा के माध्यम से साधा जनसम्पर्क जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा से आम आदमी प्रत्याशी डॉ. संजय बियानी ने 17 नवंबर को भव्य आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया। जिसमें आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने जोर शोर के साथ यात्रा में हिस्सा लिया। जनसम्पर्क यात्रा को और भी खास और उत्साहवर्धक बनाने के लिए स्टार प्रचारक गौरी नागौरी ने शिरकत की। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं के बारे में जानना और समझने के साथ राजा रानी की राजनीति से हटकर एक आम आदमी की बात को उसी की भाषा में समझाना है। इस यात्रा में वुमन एम्पावरमेंट को दर्शाया गया व क्षेत्र में कई जगह नुक्कड़ नाटक भी करवाएं गए। यह रैली निवास स्थान सी 1 सी 2 से प्रारम्भ होकर प्रधान कार्यालय अम्बाबाड़ी से चौमूं पुलिया, मेडिकल सेन्टर , कांटा चौराहा , पंडित जी की थड़ी ,खिरनी फाटक, गणेश मंदिर ,खातीपुरा पुलिया अण्डरपास , झोटवाड़ा पुलिया ,चौमूं पुलिया ,खेतान हॉस्पिटल ,अल्का सिनेमा ,विद्याधर नगर थाना ,नेशनल हैंडलूम से होकर बियानी कॉलेज प्रारगण में आकर समाप्त हुई। इस मौके पर डॉ. संजय बियानी ने कहा कि मैं इन दिनों विद्याधर नगर के बहुत सारे वार्डों में गया। वहां पर मैंने देखा कि पानी नहीं आता है तो क्या सरकार को टैंकर से पानी की सप्लाई नहीं करनी चाहिए? अगर पब्लिक को अपने ही पैसों से टैंकर मंगाना था तो फिर इतना टैक्स सरकार ने क्यों लिया ? इतना हर चीज में जीएसटी लिया गया कभी 18% तो कभी 12% ऐसे ही काम करना था तो 2% ही लेना चाहिए था। सवाल तो उठाना ही पड़ेगा और अगर सवाल नहीं पूछेंगे तो विकास भी नहीं होगा। मैं डॉ.संजय बियानी इन सभी समस्याओं को क्षेत्र से पूरी तरह हटाना चाहता हूं इसके लिए मुझे आपके समर्थन की आवश्यकता है कृपया आप सभी स्वयं के विकास, शिक्षा , मंहगाई और स्वास्थय के लिए बदलाव की तरफ कदम बढाएं और झाडू का बटन जरूर दबाएं।

(Visited 34 times, 1 visits today)