अयोध्या में स्वामी टेंऊराम जल मन्दिर का उद्घाटन
जयपुर। सेवा के क्षेत्र में अग्रणी ट्रस्ट श्री प्रेम प्रकाश मंडल श्री अमरापुर स्थान जयपुर द्वारा पावन धाम अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के बाहर शीतल जल मंदिर का उद्घाटन प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया। अयोध्या धाम जो की एक धार्मिक पर्यटन स्थल का रूप ले रहा है। अधिकाधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए एवं आगामी ग्रीष्मकल मौसम को ध्यान में रखते हुए मंडलाध्यक्ष सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज द्वारा श्रद्धालुओं के लिए एकादशी के पावन दिवस पर जल मंदिर का उद्घाटन किया । गुरुवर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज ने बताया कि आचार्य श्री की शिक्षाओं की अनुपालना करते हुए उन्हीं के मार्गदर्शन को ध्यान में रखते हुए प्रेम प्रकाश पंथ सेवा के मार्ग में अग्रसर होता रहा है । श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत मोनूराम महाराज ने बताया कि श्री अमरापुर स्थान जयपुर एवं प्रेम प्रकाश आश्रम हरिद्वार के तत्वाधान में अयोध्या नगरी में हनुमानगढ़ी चौराहे के पास अन्न क्षेत्र 27 जनवरी 2024 से संचालित किया गया। हाजरा हजूर सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज द्वारा आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज के समक्ष पल्लव प्रार्थना कर वर्चुअल उद्घाटन किया गया था। अन्न क्षेत्र के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः काल से लेकर सांय कल तक पुलाव एवं मिष्ठान वितरित किया जाता रहा है।अयोध्या धाम में जितने भी नागरिक बंधु प्रभु श्री राम के दर्शन को आ रहे हैं वह सभी इस प्रसाद का आनंद पा रहे हैं। यथाशक्ति जब तक संभव होगा या अन्य क्षेत्र निरंतर राहगीरों के लिए चलाया जा रहा है ।
20 मार्च एकादशी पर गुरुवर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज के साथ, अजमेर सूरत से स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज, स्वामी मनोहर लाल महाराज, स्वामी राम प्रकाश महाराज, संत श्याम लाल, संत लालचन्द, संत कमल जी एवं अन्य संत मंडल उपस्थित रहे।
अयोध्या में सद्गुरु स्वामी टेऊराम जल मंदिर का उद्घाटन।
(Visited 22 times, 1 visits today)