*मुख्यमंत्री गहलोत के साथ भारद्वाज ने लिया गणेश जी का आशीर्वाद गारंटी यात्रा की सफलता के लिए गणेश जी से लगाई गुहार जयपुर। कांग्रेस की ओर से मंगलवार को प्रदेश भर में गारंटी यात्रा निकाली जाएगी। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ने जयपुर से इस यात्रा की शुरुआत की। इससे पहले मंगलवार सुबह कांग्रेस के सभी विधायक प्रत्याशी और पदाधिकारी मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने गणेश जी से यात्रा की सफलता और सारी बाधाओं को हरने की मंगल कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ सांगानेर से प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने भी गणेश जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर महंत ने पुष्पेंद्र को दुपट्टा भी पहनाया। इस दौरान भारद्वाज ने भगवान की पूजा अर्चना की व सभी की खुशहाली की कामना की।
अशोक गहलोत पुष्पेंद्र भारद्वाज ने किये गणेश जी के दर्शन। गारंटी यात्रा की सफलता के लिए की प्रार्थना
(Visited 34 times, 1 visits today)