अपेक्स हॉस्पिटल स्थापना दिवस पर सर्वश्रेष्ठ सेवाओं के लिए किया सम्मानित जयपुर- 6 अप्रैल 20 24 अपेक्स हॉस्पिटल के30 वे स्थापना दिवस व विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज अपेक्स हॉस्पिटल रजत पथ मानसरोवर जयपुर पर एक समारोह के अंतर्गत विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाते हुए अपेक्स हॉस्पिटल का आज ही के दिन30वा स्थापना दिवस होने पर अस्पताल को एक परिवार की तरह महसूस करते हुए सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देने वाले चिकित्सकों व अन्य अस्पताल कर्मचारियों को उनकी सर्वश्रेष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय जैन विनायक फार्मा कंपनी तथा यशपाल भाटिया फार्मेसी एसोसिएशन अध्यक्ष रहे यशपाल भाटिया ने संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम एक नेक इंसान बनकर मानव के दर्द को अपना दर्द समझकर नर सेवा नारायण सेवा मानते हुए अपने कर्म को करने पर एक सुखद अनुभूति का एहसास होगा व मरीज भी उसे ईश्वरीय प्रसाद स्वरूप दवा को ग्रहण करते हुए डॉक्टर की सेवाएं लेते हुए बहुत जल्द स्वस्थ होगा यही उद्देश्य अपेक्स हॉस्पिटल का रहा है और यह देखने में भी आता है कि मरीज के चेहरे पर जो संतुष्टि नजर आती है उससे इस बात का एहसास होता है बात करने पर भी ज्ञात होता है कि मरीज वहा का अस्पताल की सेवाओं से संतुष्ट है आज अपेक्स हॉस्पिटल का30वा स्थापना दिवस मनाया गया जो अपेक्स हॉस्पिटल आज बरगद का रूप लेता गया है उसकी सर्वप्रथम मालवीय नगर जयपुर उसके पश्चात मानसरोवर जयपुर मे, सवाई माधोपुर मे, झुंझुनू में बीकानेर में हॉस्पिटल श्रृंखला का विस्तार हुआ और आगे भी यह श्रृंखला बढ़ती जाएगी विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सभी को स्वास्थ्य नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया गया और बीमारी को जितना जल्दी हो सके इलाज लेकर दूर किया जाए इसका संबोधन दिया गया अपेक्स हॉस्पिटल टीम में शौकत अली बिजनेस डेवलपमेंट हॉस्पिटल ग्रुप रोहित सैनी यूनिट हेड मानसरोवर जयपुर सुधीर सिंह मार्केटिंग मैनेजर सहित चिकित्सा व कर्मचारियों को उनकी सर्वश्रेष्ठ सेवाओं के लिए15 विशेष सम्मान दिए गए।
सर्वश्रेष्ठ सेवाओं के लिए किया सम्मानित। अपेक्स हॉस्पिटल स्थापना दिवस।
(Visited 15 times, 1 visits today)