अपेक्स हॉस्पिटल मानसरोवर एवं पूज्य सिंधी पंचायत सेक्टर 64 से 69 के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर संपन्न जयपुर दिनांक 7 जनवरी रविवार आज प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपेक्स हॉस्पिटल मानसरोवर एवं पूज्य सिंधी पंचायत सेक्टर 64 से 69 के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क चिकित्सकी जांच एवं परामर्श शिविर संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न प्रकार 267 रोगियों ने चिकित्सकीय लाभ प्राप्त किया मधुमेह के मरीज ज्यादा पाए गए ब्लड प्रेशर उच्च व निम्न रक्तचाप के भी पेशेंट देखे गए कुछ में कैंसर की जटिलताएं भी पाई गई खांसी जुकाम बुखार त्वचा रोग के मरीज के साथ-साथ पाचन शक्ति से संबंधित रोगियों ने चिकित्सा का लाभ प्राप्त किया यहां निशुल्क जांच परामर्श व दवाओ का वितरण किया गया व ब्लड प्रेशर ,बीएमडी ,ब्लड शुगर आदि की जांच शिविर स्थल पर ही की गई साथ ही अपेक्स हॉस्पिटल में इन पेशेंट को आगे के इलाज के लिए विशेष रियायती दरों पर चिकित्सा लाभ देने का वादा किया गया चिकित्सा शिविर में अपेक्स हॉस्पिटल टीम से डॉक्टर आशीष राणा वरिष्ठ विशेषज्ञ हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण ,डॉक्टर निशांत सिंह विशेषज्ञ जनरल फिजिशियन ,डॉक्टर प्रखर कट्टा विशेषज्ञ हेड एंड नेक कैंसर सर्जरी तथा उनकी पूरी टीम ने शिविर में सेवाएं अर्पित की पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश ईनानी ,महासचिव कन्हैया लाल रामचंदानी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन टी फूलवानी ,कोषाध्यक्ष जगदीश दूसेजा ,तथा झूलेलाल मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र मेठवानी ने अपनी कार्यकर्ताओं की टीम के साथ शिविर में सेवाएं अर्पित की चिकित्सकी शिविर में अपेक्स हॉस्पिटल मानसरोवर से सुधीर जी व रवि सिंह जी का विशेष सहयोग रहा अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत सुरेश ईनानी ने सभी को धन्यवाद अर्पित करते हुए सम्मानित किया व आगे भी ऐसे शिविर अपेक्स हॉस्पिटल के सौजन्य से निरंतर जारी रखने का भरोसा दिलाया डॉक्टर निशांत सिंह में जनता से अपील की के रोग को प्रारंभ में ही चिकित्सकीय परामर्श लेकर जितना जल्दी हो सके दूर करना चाहिए जिससे कि वह जटिलता ना प्राप्त करें तथा जहां तक संभव हो केवल मात्र घर के शुद्ध खान-पान पर ही जीवन यापन करना चाहिए घर से बाहर का खाद्य पदार्थ का सेवन कर रोगों को आमंत्रित ना करें।
निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर। अपेक्स हॉस्पिटल
(Visited 17 times, 1 visits today)