सदगुरू टेऊं राम जयंती विशेषांक का हुआ विमोचन

Listen to this article

जयपुर पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर में चल रहे *आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज के 137 वें जन्मोत्सव के दूसरे दिन संतों महात्माओं ने सत्संग किया एव आचार्य श्री के उपदेशों से प्रेरणा लेकर उन्हें आत्म-साध करने को कहा इस अवसर पर राजस्थान सिंधी अकादमी द्वारा प्रकाशित सतगुरु टेऊराम जयंती विशेषांक का विमोचन सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज, उपस्थित संतों व अकादमी के सचिव योगेन्द्र गुरनानी ने किया! स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज ने शिक्षा,कला,संस्कृत-शिक्षा,साहित्य व पुरातत्व मंत्री बी॰डी०कल्ला को इस पुनीत कार्य संपादित कराने हेतु साधुवाद दिया (अपरिहार्य कारण से शिक्षा मंत्री आ नहीं पाये) इस अवसर पर स्वामी मनोहर लाल जी, संत मोनुराम जी , श्री अमरापुर नव युवक मंडल, महिला मंडल आदि सैकड़ों सत्संगी, भक्त उपस्थित रहे । इसी के साथ जन्मोत्सव के तहत शाम को भोले बाबा व सदगुरू स्वामी टेऊराम जी महाराज की बर्फ झांकी ने सबका में मोह लिया ! 21 जून शाम को एक जैसे वेश भूषा धारण कर 137 भक्तों द्वारा विशेष थालियों से भगवान व गुरुदेव सदगुरू स्वामी टेऊराम जी महाराज की विशाल महाआरती की जाएगी !

(Visited 42 times, 1 visits today)